
कौन हो तुम, क्यूँ बिखरे हुए हो सड़कों पे तुम, कौन हो तुम, क्यूँ बिखरे हुए हो सड़कों पे तुम
क्यूँ आज के क़िस्सों का हिस्सा हो, क्यूँ शाम मेरी ज़ाया कर रहे हो
जोड़ी होंगी ईंटें मेरे आशियाने की कभी, सींची होगी वो ख़ुशबू बिखेरती बग़ीचि तभी
ढोया होगा कभी मेरा बोझ…अपने भुला के, झुलाये होंगे बच्चे मेरे तुमने रोज़
देखे होंगे मेरे नख़रे, जब सपने थे तुम्हारे बिख़रे; साफ़ की होगी जन्नत की चौखट, ना घुस पाने पर रोया होगा लाल तुमसे लिपट
मेहनताना तो दिया था, फिर क्यूँ जताऊँ अब अफ़सोस
चलना है तो चलो मीलों, बच्चों को भी साथ खींच लो, रात में अदृश्य हो के चलना था पर…रात में अदृश्य हो के चलना था पर
तुम जैसे जीव भी हैं सुंदर शहर में, यूँ उजाले को ग्रहण नहीं लगने देना था पर, शहर के अंधेरे कोनों में छिपे रहना था… ज़िंदा हो पता नहीं लगने देना था
यूँ ही मचा है हो हल्ला, यूँ ही मचा है हो हल्ला, अच्छा है ख़ाली हो गया गंदा मोहल्ला
तू गया तो क्या…हज़ारों आएँगे पूछते, बाबूजी कोई काम है क्या?
यही सच है ये जानता हूँ, दिल को भी यही समझता हूँ, नाराज़ तुमसे हूँ या ख़ुद से, बस ये नहीं समझ पा रहा हूँ
एक बेचैनी है…तुम्हारे लिए उठती टीस नहीं, तुम पर बरसती खीज है, दफ़ना दी थी जो इंसानियत, उस कब्र पर जमी मिट्टी क्यूँ झड़ी है
कहीं ज़िंदा तो नहीं वो…तुम्हें देख के छटपटा तो नहीं रही वो
दफ़्न रहे तो अच्छा है…दफ़्न रहे तो अच्छा है, बाहर घुप्प अंधेरा है
इंसान मर चुका है, बस एक बड़ा बाज़ार सजा है, सब बिकता है जहां…हम नहीं, पैसा है व्यापारी यहाँ
दफ़्न रहे तो अच्छा है, रोज़ बिकते देख मुझे रोने से तो अच्छा है
जाओ तुम अपने गाँव, देखना ये बाज़ार वहाँ ना फैला पाये अपने पाओं
एक नयी इमारत बनाना, चौखट पार सबको आने देना, कबरिस्तनों को दफ़ना कर, ख़ुदा के इंसान की बग़ीची खिलाना
मुझे याद से भुला देना…मिटा देना, दफ़ना देना
आज के समय की सच्चाई को बहुत सुन्दर शब्दों में व्यक्त किया है। दिल दुखता है, पर कुछ कर नहीं पाता।
LikeLiked by 1 person
छटपटाने दो इंसानियत को और सामने आने दो दोस्त I कल उपरवाला पूछेगा तो कह तो पाएँगे कि रखी थी इंसानियत मुफ़्त में बाज़ार में, पर ख़रीदार तब भी नहीं मिलेI जमावड़ा वहाँ लगा रहा जहां कहानियाँ और झूठी तसल्ली बिक रही थीI Keep going!! ❤️
LikeLiked by 1 person
बहुत उमदा..और शुक्रिया।
LikeLike
Sad but true. Beautifully expressed Gaurav. Your wordplay is so amazing💕
LikeLiked by 1 person
Thank you!
LikeLike